कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहने पर कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात की उन्होंने कहा, “14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद देश एक तनाव से गुजर रहा है, गुस्से में है। उस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने का, “26 फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार ने पुलवामा हमले को संज्ञान में लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की। इसका देश और विपक्ष ने समर्थन किया। इस बीच पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “इस तनाव के बीच कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। पार्टी को लगा कि कार्यक्रमों के लिए यह सही वक्त नहीं है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बीच पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का फैसला लिया, जब कि उन्हें देश को संबोधित करना चाहिए था।”
उन्होंने कहा, “हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त पीएम मोदी को देश से बात करनी चाहिए, उस समय वो बूथ को मजबूत करने की बात कर रहे हैं। पीएम मोदी अपने भाषणों में यह कहते हुए नहीं थकते कि देश हर चीज से बड़ा है, लेकिन उनके इस कार्य से तो लग रहा है कि उनका दल देश से बड़ा है।”
तिवारी ने कहा, “बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ में थे, जहां उन्होंने राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उस वक्त भारतीय वायुसेना का पायलट परेशानी में था। हम देश से यह मांग करना चाहते हैं कि मोदी सरकार तत्काल विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लाए।”