पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया है.
प्रस्ताव मे कहा गया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने ही भारतीय अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. सूची में नाम आने से मसूद अजहर पर वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा और साथ ही उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी.
बता दें कि पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में वीटो के अधिकार वाले तीन देशों ने बुधवार को यह नया प्रस्ताव पेश किया.
इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान पायलट अभिनन्दन को छोड़ने के लिए राजी हो गया है। न्यूज़ एजेंसी एनएआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बुधवार को पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त ने पाकिस्तान से तत्काल प्रभाव से पायलट अभिनंदन को सुरक्षित भारत भेजे जाने के लिए कहा है।
भारत में पकिस्तान के उप उच्चायुक्त को भी यही संदेश दिया गया है। बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया था।
मालूम हो इससे पहले अमेरिका, आस्ट्रेलिया, फ्रांस तथा और कई देशों ने भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किया गए हमले का समर्थन किया साथ ही साथ पाकिस्तान को जैश पर कार्यवाही के लिए बोला।