नई दिल्ली: पुलवामा आ!तंकी हम!ले के बाद पूरे देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा के है। इसी बीच सुबह मालूम हुआ कि भारतीय वायु सेना ने उरी की तरह पुुलवामा हम!ले में बदला लेन के लिए एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आ!तंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया है। और आ!तंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया।
दैनिक जागरण के अनुसार, भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 ने एलओसी पार गुलाम कश्मीर में आ!तंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया। वायु सेना के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है।
इस कार्यवाही के बाद सभी दलों ने वायु सेना को बधाई दी साथ में एक भरोसा दिलाया कि राष्ट्रहित के लिए किए गए कार्य में वह सरकार के साथ मज़बूती के साथ खड़े रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉक्टर अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘बालाकोट जो कि LOC में काफी दूर है, यह एक बड़ी कार्रवाई है और अगर IAF ने इसे बिना किसी नुकसान के अंजाम दिया है , तो यह एक बेहद सफल मिशन है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा वाह, अगर यह सच है तो यह कल्पना के किसी भी खंड द्वारा एक छोटी सी स्ट्राइक नहीं थी, लेकिन आधिकारिक पुष्टि की प्रतिक्षा करनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ट्वीट किया, ‘LOC पर इस शानदार कार्रवाई के लिए हमारी बहादुर वायु सेना को बधाई।’
भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आ!!तंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।
कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आ!तंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।’
मालूम हो कि 14 फरवरी को पुलवामा में एक आत्म!घाती आ!तंकी हम!ला हुआ जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शही!द हो गए थे। इस हम!ले के बाद सत्ता पक्ष विपक्ष में आक्रोश दिखा।