नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलमावा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। लगातार इस मुद्दे पर चौंकाने वाले बयान सामने आ रहे हैं।हमले के बाद सभी राजनीतिक दल अपने अपन विचार व एक दूसरे को दोषी ठहरा रहेे हैं।
इसी बीच नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को “राजनीतिक शिकार” करार देते हुए बड़ा बयान दिया है।
रविवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उन्होंने कहा, “अगर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से पूछताछ की जाए तो पुलवामा हमले का सच सामने आ जाएगा।”
कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों पर सहमति जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, “पुलवामा हमले के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे। इससे शर्म की कोई बात नहीं हो सकती।
इतना ही नहीं, आतंकी हमले की खबरें आने के बाद भी उनकी शूटिंग जारी रही।” महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष ने आगे कहा, “पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवान ‘राजनीतिक शिकार’ बने हैं और हर सरकार ने इस तरह की चीजें गढ़ीं हैं, लेकिन मोदी सरकार में यह ज्यादा ही हो रहा है।”
राज ठाकरे ने इस दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा, “अगर एनएसए अजित डोवाल से पूछताछ की जाती है तो पुलवामा आतंकी हमले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।”
वहीं, राज ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, “राज ठाकरे अपने पूरे करियर में मिमिक्री करते रहे हैं। अब वो अजित डोवाल के खिलाफ आरोप लगा कर राहुल गांधी का अनुकरण रहे हैं।”
बता दें कि पुलवामा हमले को लेकर हाल ही में कांग्रेस की ओर से कहा गया कि जब देश शोक में था और उस समय प्रधानमंत्री जिम कार्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे।
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस समय देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और पीएम मोदी हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे। पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।”
मालूम हो कि कुछ दिन पहले कारवां मैगजीन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अजीत डोभाल के पुत्रों के पास काले धन की ढेर है, इसके अलावा पत्रकार रवीश कुमार ने अपने लेख में लिखा कि भारत में दूसरी D कम्पनी तैयार हो रही है।