श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के तारीगम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP अमन ठाकुर शहीद हो गए, जबकि एक आतंकी ढेर हो गया है.
बता दें, अमित कुमार ठाकुर 2011 बैच के KPS अधिकारी थे और पिछले डेढ़ वर्षों से कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे.
वहीं, आर्मी मेजर बुरी तरह से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा तीन जवान भी घायल हैं. बता दें, दो-तीन आतंकियों को एक घर से पकड़ लिया गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब है कि श्रीनगर के कई इलाकों में आज अलगावादियों के बंद के चलते कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिये निषेधाज्ञा लागू की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकार दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पांच थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है.
आपको बता दें कि हाल में ही पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए, इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद संगठन ने ली. इसके पूरी दुनिया पाकिस्तान का विरोध कर रही है कि क्यों ऐसे संगठनों को पनाह दे रहे हैं. इसपर पाकिस्तान कार्यवाही करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर पर कब्ज़ा कर लिया.