जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की नाबालिग मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले में पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत ने न्यूज़ चैनल जी न्यूज को कानूनी नोटिस भेजा है। ये नोटिस उन्होंने चैनल द्वारा खिलाफ गलत तथ्यों के आधार पर फर्जी खबर चलाए जाने को लेकर भेजा गया है।
खबर के मुताबिक, सोमवार की रात को जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौधरी ने अपने कार्यक्रम डीएनए में कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत पर कुछ निजी कटाक्ष किए और उन्हें जेएनयू से जुड़ा बताया था। ज़ी न्यूज़ की इस रिपोर्ट के नाराज दीपिका सिंह के वकील ने चैनल और सुधीर चौधरी के नाम कानूनी नोटिस भेज दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये नोटिस 18 अप्रैल को भेजा गया है। जिसमें लिखा है की जी न्यूज के कार्यक्रम डीएनए में जो दावे किये गए हैं, वो क्लाइंट को बदनाम करने के उद्देश्य से किए गए थे।
नोटिस में कहा गया है कि जी न्यूज जानबूझकर मामले की सांप्रदायीकरण कर रहा है। चैनल को भेजे गए नोटिस में जी न्यूज से कार्यक्रम के वीडियो को हटाने और चैनल से ऑन एयर माफी मांगने की मांग की गई है। यह नोटिस नेशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और प्रेस काउंसिल को भी भेजा गया है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 वर्षीय नाबालिग मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। साथ ही साथ हर आदमी, सेलेब्रिटी और बच्चियां भी आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने 8 साल की बच्ची को जनवरी में एक हफ्ते तक एक गांव के मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था और उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी।