पंजाब: हाल ही में वैशाखी के मौके पर पंजाब के होशियारपुर की किरण बाला पाकिस्तान में ननकाना साहिब में दर्शनों के लिए गई थी। 32 साल की किरण बाला 10 अप्रैल 2018 को पाकिस्तान के लिए निकली थी।
लेकिन वहां पर जाकर किरण ने खुद को आमना बीबी का नाम दे दिया। किरण एक विधवा है और उसके तीन बच्चे हैं। इंद्रजीत कौर (13) अर्जुन सिंह (8) और गुरमीत सिंह (7) जिन्हे वह जल्दी वापिसी करने का वादा करके गई थी।
किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया है कि उनके बेटे और किरण के पति नरेंद्र सिंह की नवंबर 2013 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद वह हिमाचल प्रदेश में एक बिस्कुट फैक्टरी में काम करने लगी, लेकिन उसने वहां से कुछ ही वक़्त बाद नौकरी छोड़ दी।
इसके बाद वह घर से ही सिलाई कढ़ाई का काम करके गुजर बसर कर रही थी। अचानक वह चुपचाप रहने लगी औरउसकी दुनिया मोबाइल तक सिमट गई। वह अक्सर अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक और व्हाट्सऐप में व्यस्त रहती थी और अनजाने लोगों से फोन पर बात करती रहती थी।
किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह को शक है कि वह पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी आईएसआई का शिकार हो गई है और हो सकता है वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही हो।
तरसेम सिंह ने बताया कि उसने हमें अपनी शादी के बारे में कभी नहीं बताया। हमें इस बारे में कुछ नहीं पता की वह कैसे और कब एक पाकिस्तानी के संपर्क में आई। लेकिन हो सकता है कि वह फेसबुक के जरिए उससे मिली हो। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है ताकि पता लगाया जा सके कि वह कब से आईएसआई के लिए काम कर रही थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईएसआई सोशल मीडिया के जरिए बेरोजगार युवाओं को बरगला रही है. उन्हें पैसों का लालच देकर उनसे जासूसी करवा रही है।
Tamoxifen Online Canada Viagra 50mg Tablets cialis online Ciprofloxacin For Diarrhea Legally Progesterone Menopause Cheap In Australia Shop Online
Cipro Cheap No Prescription Acheter Du Baclofen viagra Propecia Online Purchase Were To Buy Levothyroxine Low Cost 20mg Cialis
Acticin Discount Without Perscription Overseas Cialis Tadalafil 20 Mg Priligy Usa Approval buy generic levitra online Cheap Kamagra Uk Canadian Drugstores Farmacia Svizzera Buy Kamagra
Cialis 2.5 mg online viagra Propecia Itch Cialis Brasile
Conseguir Viagra Online levitra generique Buy Teva Viagra 254 Karela Viagra For Sale In Winnipeg
Cheap Mexican Pharmacy Neurontin Purchase Keflex Online
Cialis Illegale viagra Generic Fda Propecia Dosage