एक तरफ़ देश में कठुआ और उन्नाव में हुई गैंगरेप की वारदातों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो दूसरी तरफ़ यौन उत्पीड़न का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला राजस्थान के जोधपुर का है। जहां 4 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म की कोशिश की गई।
ख़बरों के मुताबिक, जोधपुर के पाल रोड स्थित मिल्कमैन कॉलोनी मे रहने वाले एक किशोर ने मंगलवार को 4 साल की मासूम को अपने कमरे में बुलाकर न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उससे दुष्कर्म की कोशिश भी की। बताया जा रहा है कि बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने गुप्तांग पर माचिस से जलाने की कोशिश भी की।
`शिकायतकर्ता के साथ आए उसी क्षेत्र में रहने वाले पूर्व पार्षद राजेश बोराणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी (जो कि वर्तमान में जोधपुर में किराये पर निवास करता है) ने 4 साल की बच्ची को चॉकलेट व कुरकुरे का प्रभोलन देकर एक कमरे में बुलाया औऱ मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि बच्ची की चीखों की आवाज सुनकर वहां मौजूद बच्ची के परिजनो ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया ओर पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बच्ची के परिवार वालों के साथ शास्त्री नगर थाना पहुंचकर एफ़आईआर दर्ज की । आरोपी किशोर के ख़िलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत IPC की धारा 376 और एससी, एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पीड़ित मासूम का मेडिकल करवाया गया है।