गुवाहटी: त्रिपुरा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बिप्लब कुमार देब ने मौजूदा समय में इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी सुविधाओं को लेकर एक चौंका देने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि भारत में इंटरनेट महाभारत के समय में उपलब्ध था। उस वक़्त के दौरान भी इंटरनेट इस्तेमाल किया जाता था।
ये बयान मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गुवाहटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दिया है। दरअसल, इस कार्यक्रम में वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तारीफों के पुल बाँध रहे थे।
उन्होंने इस दौरान कहा, ‘भारत युगों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है, महाभारत में संजय ने नेत्रहीन होते हुए भी धृतराष्ट्र को युद्ध के मैदान का हाल सुनाया था। जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की वजह से ही हुआ।’
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने इसके साथ एक और दावा करते हुए कहा कि महाभारत के समय सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि उस युग में सैटेलाइट भी थे और उनका इस्तेमाल भी किया जाता था।
आज के वक़्त में नेताओं द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल और प्रचलित होने पर उन्होंने कहा कि भारत एक पुरानी सभ्यता है और हम लंबे वक्त से टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं। यह हमारे लिए नया नहीं है।
आपको बता दें कि पिछले महीने ही बिप्लब देब की अगुवाई में भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव जीते हैं। जहाँ पर बीते 25 साल से सत्ता लेफ्ट की सरकार का कब्जा था। बिप्लब कुमार देव राज्य के 10वें मुख्यमंत्री बने थे।