कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक इंसान बताया है। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि पीएम मोदी राफेल समेत किसी भी मुद्दे पर उनके सामने 5 मिनट के लिए भी खड़े नहीं हो सकते, वह भाग जाएंगे। दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी जी से 5 साल से लड़ रहा हूं।
मैं उन्हें अच्छे तरीके से जान गया हूं। नरेंद्र मोदी जी का मेरे साथ 5 मिनट के लिए बहस करा दीजिए, वो खड़े नहीं हो पाएंगे, भाग जाएंगे। नरेंद्र मोदी डरपोक आदमी हैं। वह डरते हैं, मेरे सामने राफेल समेत किसी भी मुद्दे पर बात नहीं कर सकते”। राहुल गांधी ने कहा, “अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पीएम के चेहरे पर घबराहट दिखाई देगी। पीएम को पता चल गया है कि देश को बांटने से हिंदुस्तान पर राज नहीं किया जा सकता है।

पांच साल पहले कहा जाता था 56 इंच सीने वाले नरेंद्र मोदी 15 साल राज करेंगे। लेकिन अब हालत पतली हो गई है। बीजेपी की प्रतिष्ठा समाप्त हो गई है। इस सरकार में किसान, मजदूर और गरीब सभी परेशान हैं”। देश के अल्पसंख्यकों की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘यह देश किसी एक जाति, धर्म, प्रदेश और भाषा का नहीं है।

यह देश हिन्दुस्तान के हर एक व्यक्ति का है। हमारे अल्पसंख्यकों ने हर कदम पर देश को बनाने का काम किया है। यह देश हम सबका है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में दो विचारधारा हैं। एक कहती है कि यह देश सोने की चिड़िया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि यह देश सोने की चिड़िया है। मतलब यह देश एक प्रोडेक्ट है। सोने की चिड़िया से सोना मिलता है और उसका फायदा चुने हुए लोगों को ही मिलना चाहिए।
वहीं कांग्रेस की तारीफ़ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी विचारधारा कहती है कि यह देश एक नदी है। जो अपने अंदर सभी को समाए हुए चलती है। हर एक व्यक्ति को इस नदी में जगह मिलनी चाहिए। कोई कुछ भी बोले हर किसी को इस देश में जगह मिलनी चाहिए।