बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर ए आर रहमान को पूरी दुनिया जानती है लेकिन शायद बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि ए आर रहमान पहले हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन किसी वजह से इनका इस्लाम से लगाव हुआ और बन गए मुसलमान यानी इन्होने इस्लाम कबूल कर लिया। म्यूजिक इंडस्ट्री में ए आर रहमान बहुत बड़ा नाम है। वही ए आर रहमान हैं जिन्होंने भारत के लिए ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री को बुलंदियों तक पहुंचाया है।
हाल ही में ए आर रहमान को मिले ऑस्कर अवॉर्ड को 10 साल हो गए 10 साल पूरे होने पर ए आर रहमान इसका सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। इस मौके पर उनकी बेटी खदीजा रहमान भी मौजूद थी। इस दौरान जब खदीजा रहमान को स्टेज पर बुलाया गया जब वह स्टेज पर आयीं तो देखा गया कि वह पूरी तरह से पर्दे में थी उन्होंने नकाब लगा रखा था जिसमें से सिर्फ उनकी आंख नजर आ रही थी।

आपको बता दें कि खदीजा 23 साल की हो गई है आपको बता दें कि खदीजा रहमान इतने बड़े गायकार की लड़की होते हुए भी एक मुस्लिम खातून की तरह नज़र आती हैं और परदे का पूरा ख्याल रखती हैं। जब वो इस मौके पर स्टेज पर आई तो उन्हें देखने वाले लोगो को यकीन ही नहीं हुआ कि ये मशहूर गायकार ए आर रहमान की बेटी हैं। क्योंकि आजकल जब लोग थोड़ा सा भी मशहूर हो जाते हैं तो वो ज़माने के हिसाब से अपने आपको दिखाने लगते हैं और इस्लाम में जो परदे का हुक्म है उसे ज़रा सा भी फॉलो नहीं करते हैं। लेकिन ए आर रहमान की बेटी का इस तरह स्टेज पर आना सभी को चौंका दिया।

खदीजा आधुनिकता के नाम पर पश्चिम संस्कृति को लात मारकर वही इस्लामिक संस्कृति को फॉलो कर रही हैं। इस मामले में म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान बताते हैं की खदीजा को बुर्क़ा पहनना अच्छा लगता है। वह अपनी मर्जी के साथ बुर्का पहनती हैं और इस्लामिक तौर तरीकों को फॉलो कर रही हैं। खदीजा स्टेज पर अपने पिता के साथ बुर्के में नजर आई और उन्होंने बखूबी अपने आप को रिप्रेजेंट भी किया।