राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर जमकर हमलावर हो रही है। हाल ही में राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक ने आरएसएस को अंग्रेजों की दलाली करने वाला बताया है। यह विवादित बयान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा का है। दौसा के राजकीय महिला कॉलेज के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते पढ़ाते कांग्रेस नेता गाड़ी सियासी पटरी पर आ गई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। इस दौरान कांग्रेस विधायक मीणा ने आरएसएस को अंग्रेजी हुकुमत का दलाल तक कह दिया।
मंच से मीणा ने कहा कि आरएसएस वाले राष्ट्रवाद का ठेका लेते हैं, जबकि देश की आजादी में आरएसएस के किसी एक भी व्यक्ति ने अंगुली तक भी नहीं कटाई। वहीं, कांग्रेस के सैकड़ाें लाेगाें ने देश के लिए बलिदान दिया। इसमें इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के नाम भी गिनाए। विधायक मीणा यहीं नहीं रुके। उन्हाेंने आरएसएस वालाें काे बदमाश की संज्ञा देते हुए कहा कि वे अंग्रेजाें काे अंडर ग्राउंड रहकर गुप्त सूचना देते थे। इसके बावजूद आरएसएस वाले ऐसी भाषा का प्रयाेग करते हैं, जैसे उन्हाेंने ही राष्ट्रवाद का ठेका ले रखा है। वहीं केंद्र की माेदी सरकार पर भी निशाना साधा। इस कड़ी में कहा कि वे (भाजपाई) कहते हैं कि 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया। उन्हाेंने कहा कि आजादी के समय हम सूई तक नहीं बनाते थे, उसके बाद जाे विकास हुआ वह कांग्रेस की ही देन है।

इस मामले में विधायक मुरारीलाल के बयान पर संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का तारीख नजदीक आ रही है, अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की एक-दूसरे पर टिप्पणी तल्ख होती जा रही है। इस वक़्त बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष के साथ-साथ अब जनता के निशाने पर भी आ रहे हैं।