अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सां!प्रदायिक दं!गे भड़काए जाने की आशंका जताई है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा है कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारत में सां!प्रदायिक दं!गे करवा सकती है। डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस डैन कोट्स द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट को अमेरिकी सीनेट की सेलेक्ट कमेटी के सामने पेश किया गया है। जिसमें इस बात की आशंका जताई गई है कि, ‘’अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी हिं!दू राष्ट्रवादी मुद्दों पर आगे बढ़ती है तो भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सां!प्रदायिक हिंसा की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का मूल्यांकन करते हुए इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, “पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान बीजेपी शासित राज्यों में सां!प्रदायिक त!नाव गहरा हुआ और राज्यों में कुछ हिंदूवादी नेताओं ने इसे हिंदू राष्ट्रवाद का संकेत मान अपने समर्थकों में ऊर्जा भरने के लिए छिटपुट हिं!सा का सहारा लिया।’’

बता दें कि सालाना तैयार की जाने वाली इस रिपोर्ट में दुनियाभर में होने वाली सभी घटनाओं का मूल्यांकन किया जाता है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की डायरेक्टर जीना हास्पेल, एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे और डीआईए के डायरेक्टर रॉबर्ट एश्ले भी शामिल हैं।
रिपोर्ट में इस बात की आशंका भी जताई गई है कि चुनाव से पहले इस प्रकार की हिं!सा भारत में इस्लामिक आतंकी संगठनों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं। रिपोर्ट की मानें तो चुनाव से पहले भारत और पाकिस्तान के संबंध भी तना!वपूर्ण हो सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल, क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म में चुनाव तक बढ़ोतरी हो सकती है जो दोनों देशों में तनाव को बढ़ाएगा। बता दें कि भारत में इस साल अप्रैल-मई के महीने में आम चुनाव हो सकते हैं। गौरतलब है की साल भारतीय जनता पार्टी एक हिं!दूवादी पार्टी हैं। जिसके केंद्र की सत्ता में आने के बाद भारत में हिं!सा और सां!प्रदायिक त!नाव का माहौल काफी गर्माया रहा। अब लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार देश में एक बार फिर से सं!प्रादायिक माहौल खराब करने की सा!जिश रच सकती है।