जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर सीधे सीधे हमला बोला है उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गए OROP का मतलब ओनली राहुल ओनली प्रियंका वाले बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इस वक्त देश और ओडोमॉस से पीड़ित है। अब्दुल्ला ने ऑडोमॉस का मतलब समझाते हुए ट्वीट किया- ओवरडोज ऑफ ओनली मोदी, ओनली शाह। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी में शामिल कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हड़कंप लाकर रख दिया है जहां पर बीजेपी को सिर्फ सपा और बसपा का मुकाबला करना था अब कांग्रेस भी उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए खड़ी है। प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आने के बाद बीजेपी पूरी तरह से तिलमिलाई हुई है।

आपको बता दें की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को हिमाचल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कि बीजेपी ने सरकार बनने के एक साल के अंदर ही अपना वन रैंक वन पेंशन (OROP) का वादा पूरा कर दिया था। लेकिन कांग्रेस ने ‘ओनली राहुल ओनली प्रियंका’ दी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस बयान पर ही उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “अगर देश को किसी से पीड़ा हो रही है तो वह है ODOMOS यानी ओवरडोज़ ऑफ ओनली मोदी ओनली शाह।”

आपको बता दें कि सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने निशाना साधा है। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन दिया सेना के जवानों को, शहीद की विधवा और उन्होंने दिया ओनली राहुल ओनली प्रियंका वन रैंक वन पेंशन। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी में पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा है।