हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री प्रणब मुखर्जी को दिए गए भारत रत्न को लेकर सियासी गलियारों में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के पूर्व नेता और देश के राष्ट्रपति रह चुके प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने तंज कसा है। मीडिया से बातचीत के दौरान देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिए गए भारत रत्न पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने कहा है कि इसमें कोई राजनीति नहीं है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के हेड क्वार्टर जाने की दावत को कबूल किया था। जिसके बदले में आर एस एस ने उन्हें कुछ तो देना ही था यह उसी का इनाम है। आपको बता दें कि जब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने की सूचना मिली तो उन्होंने यह बयान दिया था कि मैं नहीं जानता कि मैं इसके लायक हूं शायद उन्हें भी यह समझ नहीं आया कि आखिर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न क्यों दिया जा रहा है।

इसके साथ ही सपा नेता आजम खान ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को यह सलाह देते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में वह अपने पैर जरूर पसारे लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि नीचे तेजाब ना हो।

आपको बता दें कि सपा नेता आजम खान से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिए जा रहे भारत रत्न पर सवाल उठाए थे। उन्होंने मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि हाल ही में उन्होंने आर एस एस की प्रशंसा की थी।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका, एवं आरएसएस से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा।