कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने शुक्रवार को राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित ओडिशा डॉयलॉग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि हर संस्था में आरएसएस दखल देना चाहता है। आरएसएस बीजेपी की जननी है। उसे लगता है कि देश में वही एकमात्र संस्था है। किसी विचारधारा को नहीं, बल्कि भारत के 1.2 अरब लोगों को देश चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ ने अभी तक जो मुझे गालियां दी हैं, उससे मुझे काफी फायदा हुआ है। मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता, मगर उनकी और मेरी विचारधारा अलग है, मैं उनसे लड़ता रहूंगा।

मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम है। सरकार एक तरफ कहती है कि वो चीन को टक्कर दे रही है। लेकिन दूसरी तरफ हकीकत कुछ और है। आज देश में लोगों के पास रोजगार नहीं है और मोदी सरकार सिर्फ झूठे आंकड़ों के जरिए देश को धोखा दे रही है। एक तरफ चीन में प्रतिदिन 50 हजार रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा मोदी सरकार खास उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि मेहुल चोकसी, नीरव मोदी जैसे लोग सरकार का फायदा उठाया और देश का पैसा लेकर फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में आदिवासियों और आम जनता की आवाज नहीं सुनी जा रही है। राज्य के सीएम नवीन पटनायक जनता की आवाज नहीं सुन रहे हैं। मैं इसी लिए आपके बीच आया हूं ताकि आपसे बात कर सकूं, आपकी समस्याओं को सुन सकूं। मुझे नहीं लगता कि जैसे में आप लोगों से बात कर रहा हूं, वैसे कभी नवीन पटनायक जी ने आप से कभी बात की होगी।