बीजेपी शासित राज्यों में गाय के नाम पर हिं!सा थमने का नाम ही नहीं ले रही। ताज़ा मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है। जहां गो!तस्करी के शक में भी!ड़ ने एक मुस्लिम युवक नौशाद मोहम्मद को घंटो तक बांधकर बेर!हमी से पी!टा। इस मामले में पुलिस पर भी आरोप लगे हैं।
यह घटना पिछले हफ्ते शनिवार शाम रोहतक के गांव भालौठ में हुई। जहां बस स्टैंड पर खड़ी पशुओं से भरी एक गाड़ी को देखकर एक ग्रामीण ने आसपास के इलाके में गो!तस्करी की बात फैला दी। ग्रामीण की बात पर भी!ड़ इकठ्ठा हो गई और गाड़ी पर धा!वा बोल दिया। इस दौरान भी!ड़ ने नौशाद को पकड़कर उसे खंभे से बांध दिया और उसकी बे!रहमी से पि!टाई शुरु कर दी।

पीड़ित नौशाद ने बताया कि किस बे!रहमी से उसे पी!टा गया। नौशाद के मुताबिक, बस स्टैंड से ही उसके पीछे जशपाल गुमाना नाम का युवक पीछे पड़ गया। मेरे पीछे भागते वक्त सबका ध्यान खींचने के लिए वो गो!तस्कर कहकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर लोगों की भी!ड़ उसके साथ मरे पीछे दौड़ी और मुझे पकड़ लिआ। जब तक मैं कुछ समझ पाता मेरी नाक से खून आने लगा।
नौशाद ने बताया हाथों में डंडे, लोहे की छड़ लेकर लोगों ने मुझ पर बरस पड़े। यही नहीं किसी ने तो मेरे श!रीर पर सु!लगती हुई बीड़ी ही लगा डाली। पीड़ित ने यह भी बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे बचाने के बजाए उलटा उसे चेन से बां!ध दिया।

नौशाद ने बताया कि उनकी गाड़ी में गाय नहीं भैंस थी। उसने बताया कि वह हरियाणा के चर्खी दा!दरी गांव में डेयरी चलाता है। यह काम वह बीते 10 साल से कर रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने पीड़ित नौशाद के खिलाफ़ ही गो तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, पीड़ित नौशाद ने भी अ!ज्ञात लोगों के खिलाफ बं!धक बनाकर मारपीट और जान से मा!रने की ध!मकी का केस दर्ज करया है। नौशाद के समर्थन में जनवादी महिला समिति, किसान सभा व कुछ अन्य लोगों ने थाने पहुंच नौशाद के साथ मा!रपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।