बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आजकल फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त चल रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ नजर आने वाली है। गौरतलब है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी पिछली बार टाइगर जिंदा है। फिल्म में देखी गई थी लोगों को सलमान और कैटरीना की जोड़ी काफी पसंद आती।
अब हम आपको सलमान खान के बारे में एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर सलमान के फैंस हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान के शहर कराची में दबंग खान का हमशकल देखने को मिला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सलमान खान की तरह नजर आने वाला यह शख्स पाकिस्तान के कराची के मशहूर डाल्टन मार्केट में पार्किंग एरिया में बाइक सेट करते हुए दिखा गया है। सलमान खान की आने वाली उसकी वीडियो चाहिए पत्रकार और मीडिया ने शेयर की है।
Watch: Salman Khan's lookalike spotted in Karachi.@SherySyed_ @khalid_pk pic.twitter.com/xyqUuNiBfN
— حاجی موسیٰ سوریا (@HajiMoosaSuriya) January 19, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देख सकते हैं कि इस शख्स की कद-काठी और हेयरस्टाइल पूरी तरह से सलमान खान से मेल खा रही है। सलमान खान के फैन्स अपने चहेते स्टार के हमशक्ल को देखने के बाद काफी उत्साहित हैं। सलमान खान के फैन्स वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा कर रहे हैं। लेकिन संभव है कि यह शख्स सलमान खान का फैन हो क्योंकि दबंग खान के पाकिस्तान में भी काफी तादाद में फैन्स हैं। यही कारण है कि रेस-3 और सुल्तान ने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी।

सूत्रों की माने तो सलमान खान की ‘भारत’ फिल्म के मेकर्स फिल्म के टीजर को रिपब्लिक डे के मौके पर टीजर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म ‘भारत’ फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी लीड भूमिका में हैं। वरुण धवन फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। माना जा रहा है कि सलमान खान की हर फिल्म की तरह भारत को भी ईद के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।