महाराष्ट्र के जाने-माने टूरिस्ट स्पॉट लोनावला में मुस्लिम परिवार के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भीड़ में मुस्लिम परिवार पर लाठी डंडे और पत्थर से वार करते हुए उन्हें गंभीर रूप से चोटिल कर दिया है। परिवार में महिलाएं भी मौजूद थी और एक 7 साल का बच्चा भी जो कि कई गंभीर चोटों के शिकार हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह परिवार घूमने के लिए लोनावला आया था जिसमें 25 सदस्य मौजूद थे खबर के मुताबिक परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनकी पहचान अहमद अब्दुल रज्जाक मेमन , सूफियान अब्दुल रज्जाक मेमन, राइसा अब्दुल रज्जाक मेमन, असीम रफीक मोतिवाला और नसर मेमन इबाद मेमन के रूप में की गई है।
खबर के मुताबिक इस मामले में एक स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई लोनावला पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है इन सभी चारों गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें 18 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों के नाम हैं तानाजी शिवाजी राजावडे (20), चंद्रकांत यशवंत तकेव (31), विश्वास यशवंत तकेव (42) और राजेश बद्री जाधव (23)

पीड़ित परिवार के परिजनों ने कहा कि उनलोगों ने वहां ऊंट की सवारी के लिए बुकिंग की थी। उनमें से एक ने उनके साथ धोखाधड़ी की। जब पैसे के बारे में पूछताछ की तो वे छोटे बच्चों को गाली देने लगे। इसके बाद एक भीड़ ने उनके परिवार पर हमला कर दिया गया। महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया।

परिवारवालों द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया है कि हमलावरों ने उनसे लगभग 1 लाख के मूल्य के सोने, गहने, घड़ी समेत नकद छीन लिए। मुस्लिम परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि शुरूआत में पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद उनलोगों ने उच्च स्तर के सरकारी अधिकारियों और नेताओं को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।