देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस मामले में पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार यह पुरस्कार 3 आधार रेखा पीपल, प्रॉफिट और प्लानेट के आधार पर है। जिसे हर साल किसी एक नेता को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि इस प्रथम अवार्ड के लिए देश के प्रधानमंत्री का चयन देश को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिए दिया गया है।
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए इस अवॉर्ड पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि न तो न तो यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी ना तो कोई जरूरत है और ना ही इससे पहले यह किसी को दिया गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा है कि मैं अपने प्रधानमंत्री जी को ये अवॉर्ड हासिल करने की बधाई देता हूं। जिसकी ना तो कोई जरूरत है और ना ही ये पहले किसी को दिया गया है और अलीगढ़ की एक गुमनाम कंपनी द्वारा समर्थित है। जिसके बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद मोदी सरकार के चमचे और पत्रकार अर्नब गोस्वामी का रिपब्लिक टीवी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तर्ज पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह अवॉर्ड दिए जाने पर निशाना साधा है। उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा है कि परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अद्वितीय अनोखा अनूठा और अद्भुत अवार्ड मिलने पर कोटि-कोटि बधाई।
दूसरी तरफ विपक्ष द्वारा पीएम पर कटाक्ष किए जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘धनी!!! यह एक ऐसे व्यक्ति की तरफ से आ हे हैं जिनके शानदार परिवार ने खुद को भारत रत्न प्रदान करने का फैसला लिया।’