हाल ही में 2019 में होने वाले आईपीएल सीजन 13 के लिए टीमें चुन ली गई है और खिलाड़ियों की नीलामी भी हो चुकी है गौरतलब है कि आईपीएल ने कई क्रिकेट खिलाड़ियों की किस्मत चमकाई है। हाल ही में ऐसे कई खिलाड़ियों ने अपने परिवारों के नाम रोशन किए हैं जिनको कभी इतना बड़ा प्लेटफार्म मिलने की उम्मीद नहीं थी। आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका सिर्फ एक ही सपना था कि वह अपने पिता की मदद कर ताकि उन्हें ऑटो रिक्शा न चलाना पड़े।

इस खिलाड़ी का नाम है मोहम्मद सिराज आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएल नीलामी में मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा है। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज का यह सपना था कि वह अपने पिता मोहम्मद गौस को जिंदगी में आग के रिक्शा चलाने ना दें और उन्होंने अपना यह वादा पूरा किया है। 23 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली बार में भारतीय वनडे टीम में खेलने का मौका मिल गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में रखा गया है और एडिलेड वनडे में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।

मोहम्मद सिराज ने पीटीआई से पहली बार टीम में चुने जाने पर कहा था, ‘‘मुझे गर्व है कि 23 साल की उम्र में मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सकता हूं। जिस दिन मुझे आईपीएल का अनुबंध मिला था उस दिन मैंने अपने पापा से कहा था कि अब उन्हें काम करने की जरूरत नहीं है। उस दिन से मैंने पापा को बोला कि आप अभी आराम करो। और हां मैं अपने परिवार को नए घर में भी ले आया हूं।’’
कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच की तैयारी कर रहे सिराज ने कहा कि मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं। जब मैंने अपनी मां और पिताजी को बताया तो उनके पास खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं थे। यह सपना सच होने जैसा है।’’