बीते कुछ वक्त से शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच बढ़ती दूरियों के चलते यह खबर सामने आई है कि लोकसभा चुनाव 2019 में यह दोनों पार्टियां ही गठबंधन में नहीं लड़ेंगे गौरतलब है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कई बार यह अल्टीमेटम दे चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी से शिवसेना कितनी नाराज चल रही है।
आपको बता दें कि इन दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते समझते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन नहीं होने की स्थिति में अपने पूर्व सहयोगी दलों को हराने की बड़ी बात कही थी।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है उधव ठाकरे का कहना है कि महाराष्ट्र में शिव सेना को हराने वाला कोई भी अभी तक पैदा नहीं हुआ है।
आपको बता दें की अमित शाह ने कुछ वक्त पहले इशारों इशारों में शिवसेना को चेतावनी देते हुए में कहा था कि अगर गठबंधन हुआ तो बीजेपी अपने सहयोगियों की जीत तय करेगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को हरा देगी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस बयान की आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने किसी को पटक देंगे जैसे शब्द सुने हैं। शिव सेना को कोई नहीं हरा सकता।

इसके साथ उन्होंने भगवान हनुमान की जाति के बारे में चर्चा करने वालों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर इस तरह की टिप्पणी किसी अन्य धर्म के शख्स ने की होती तो लोग उस इंसान के दांत तोड़ देते। लेकिन यह बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिया है इसलिए पार्टी चुपचाप तमाशा देख रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी नेता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान विष्णु का अवतार कह रहे हैं। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि भगवान विष्णु के अवतार कैसे राम मंदिर का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं।
Effetti Cialis Vista Buy Effexor No Prescription Generic Cialis Reviews cialis 5 mg Cialis 10mg Filmtabletten 4 Stuck Preis
Finasteride Avodart Propecia Cephalexin Side Effects In Dogs buy viagra online Cipro Prix De Vente Purchase Provera Propecia Tablets
Come Comprare Cialis On Line Zithromax Z Pak Cost Kamagra Opinion cialis 5 mg Amoxicillin Facts Kamagra In Belgio
Super Kamagra Schweiz cialis Per Il Viagra Serve La Ricetta Medica