लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी का हर तरफ से विरोध हो रहा है। विपक्ष हो या आम जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादों के लिए सबके निशाने पर आ चुके हैं और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनसभाओं में एकत्रित होने वाली भीड़ द्वारा जिस तरह से उनका विरोध किया जा रहा है। उससे साफ जाहिर होता है कि लोग उनसे कितनी बुरी तरह से नाराज है।
अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र के सोलापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर काले रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आए हुए हैं। लेकिन पीएम मोदी का काफिला जहां से निकल रहा था। कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर काले रंग की गुब्बारे छोड़कर उन्हें काले झंडे दिखा रहे थे जिन पर यह लिखा हुआ था कि चौकीदार चोर है।

इस संदर्भ में महाराष्ट्र पुलिस ने कांग्रेस के इन सभी युवा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके साथ मारपीट भी की है पुलिस द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति का तापमान बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और एनएसयूआई ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरवी पाटिल ने घटना की निंदा करते हुए मारपीट में शामिल पुलिस वालों को निलंबित करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना को अघोषित आपातकाल करार दिया।

कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाया गया और ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे लगाए। (इस दौरान) पुलिस वालों ने जिला के अध्यक्ष (NSUI) गणेश डोंगरे और दूसरे कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा है और गिरफ्तार किया है।