हाल ही में जम्मू कश्मीर में हो रहे कथित हत्याओं के विरोध में आईएएस में टॉप करने वाले शाह फैसल ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है बताया जा रहा है कि साल 2009 बैच के टॉपर रह चुके शाम है जलने वॉलंटरी रिटायरमेंट की मांग की है गौरतलब है कि शाह फैजल पहले ऐसे कश्मीरी थे जिन्होंने आईएएस की परीक्षा में टॉप किया था.
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान कर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी आयोजित करने का इशारा दिया है आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से देश में तेजी से बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के संबंध में शाह फैसल ने सोशल मीडिया साइट पर एक ट्वीट किया था।

जिसके बाद शाह फैजल के खिलाफ जम्मू कश्मीर सरकार ने अनुसार कार्रवाई शुरू की थी। आपको बता दें कि शाह फैजल के खिलाफ यह कार्रवाई केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के कहने पर शुरू की गई है। गौरतलब है कि शाह फैजल ऐसे आईएएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं जो कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। वह कश्मीर को लेकर सरकार की नीतियों की सार्वजनिक तौर पर कई बार आलोचना कर चुके हैं।

आपको बता दें की शाह फैजल को उनके एक ट्वीट पर नोटिस भी जारी कर दिया गया था। हालांकि, वे अपनी बात पर अड़े रहे थे और अधिकारियों के बोलने की आजादी का मुद्दा भी उठाया था। न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी नौकरी जाने कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा था, “मेरी नौकरी जा सकती है, लेकिन दुनिया संभावनाओं से भरी है।
अब शाह फैजल के इस्तीफे के बाद कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि वो राजनीति में शामिल होने वाले हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि वो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जॉइन करने वाले हैं। साथ ही उनकी घाटी की बारामुला चुनावी क्षेत्र पर नजर भी है।