लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मोदी सरकार जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। फिर चाहे वह विपक्षी दलों को बदनाम करना हो या फिर अपनी बढ़ाई और भी बढ़ चढ़कर करना हो। आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का पोस्टर रिलीज किया गया है।
इस फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर विवेक ओबरॉय ने खुद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किया। लेकिन इसे शेयर करने के बाद विवेक ओबरॉय के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्रॉल होने लगे हैं। आइए आपको बताएं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्टर पर किस किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं..

कौन कहता है कि अच्छे दिन नहीं आए, एक तरफ सलमान की Race – 3 पीट गयी, दूसरी तरफ विवेक ओबेरॉय को मोदी जी की बायोपिक मिली है।
विवेक ओबेरॉय किस चौकिदार का रोल निभा रहा है।
विवेक ओबेरॉय कौन से एंगल से मोदी लग रहे है पोस्टर में कम से कम कलाकार तो अच्छा लाते जो मोदी जी मे मिलता जबरदस्ती के कलाकार है विवेक कही से नही मिल रहे मोदी में।
बेरोजगारी बेरोजगारी रोने वाले कबूतरों, अब तो विवेक ओबेरॉय को भी रोजगार मिल गया.. अब और कितने अच्छे दिन???
चाहे जितना ऐड़ी-चोटी का ज़ोर लगा लें विवेक ओबेरॉय भाई साब…..अभिनय के मामले में “मोदी जी” के आगे फीके पड़ जाएंगे.

मुझे इस बात से बहुत दुःख हो रहा है कि इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय को लिया गया है, विवेक से ज्यादा अचे एक्टर तो खुद मोदी हैं।
रिपोर्टर – आप विवेक ओबेरॉय हैं ये पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
विवेक ओबरॉय- ये तो अच्छी बात है। लोग पहचान लेंगे तो मूवी देखने कोई नहीं आएगा।
मोदी जी का किरदार विवेक ओबेरॉय की जगह मिथुन चक्रवर्ती को देना चाहिए था….
वो ‘दलाल’ एवं ‘दो नंबरी’ में पहले ही काम कर चुके हैं.. विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मोदी का किरदार निभाएंगे ,
उम्मीद है पतंग उड़ाने वाला सीन सलमान खान स्वयं करेंगे …
सुना हैं विवेक ओबेरोय 6 महीने से प्लेन में ही है मोदी जी के रोल में जान फूँक दूँगा बोल रहा है.