उत्तर प्रदेश में जारी ताबड़तोड़ एंकाउंटर्स के बीच झांसी के एक पुलिस अधिकारी और हिस्ट्रीशटर अपराधी के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में यूपी पुलिस हिस्ट्रीशटर के एनकाउंटर को मैनेज कर रही है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद आरोपी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, यह ऑडियो हिस्ट्रीशीटर लेखराज सिंह यादव और मऊरानीपुर के मौजूदा कोतवाल सुनीत सिंह के बीच हुई बातचीत का है। जिसमें हिस्ट्रीशीटर ख़ुद को एंकाउंटर से बचाने की बात कह रहा है। इस पर खुद को भी अपराधी बताने वाले कोतवाल शातिर हिस्ट्रीशीटर को ये सलाह दे रहे हैं कि वो बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय दूबे और भाजपा विधायक राजीव सिंह परीक्षा को एनकाउंटर से बचने के लिए मैनेज कर ले तो वो बच सकता है।
इस ऑडियो में पुलिस अधिकारी ने योगी सरकार की एनकाउंटर स्कीम का हवाला देकर खुद की मजबूरी भी ज़ाहिर की है। अधिकारी ने हिस्ट्रीशटर से कहा कि आपके ऊपर 60 मुकदमे हैं, आप पूरे यूपी में एंकाउंटर के लिए सबसे फ़िट केस हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इसलिए उसके हिसाब से सिस्टम को देखते हुए अपना काम करिए।
आपको एंकाउंटर से सिर्फ बीजेपी के नेता ही बचा सकते हैं। एसएसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है। वहीं डीआईजी जवाहर का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है।
इस मामले की जांच की जा रही है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों समेत प्रदेश की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा रहा। लोगों ने प्रदेश में जारी एंकाउंटर्स को लेकर योगी सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं।