उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठन भारतीय जनता पार्टी पर हावी होने लगे हैं। इस मामले में केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के साथ साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमलावर हो रही हैं। खबर के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने देश की हिंदुओं का विश्वास तोड़ा है।
इसके साथ ही उन्होंने देश के किसानों और युवाओं के साथ भी धोखा किया है। राजस्थान के जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मंदिर नहीं बना सकते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हमें तो देश में राम किसानों की फसलों का दाम और युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार चाहिए थी। इसीलिए लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था ना तो देश को राम मिल पाए हैं ना ही किसानों को अपनी फसलों का दाम और युवा आज भी बेरोजगारी से परेशान हैं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा है।

प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि मोहन भागवत ने देश में नई शिक्षा नीति तैयार करने की बात कही है। अगर आरएसएस सरकार से शिक्षा नीति तैयार करवा सकती है तो साढ़े 4 सालों में आरएसएस में पीएम मोदी से राम मंदिर पर कानून क्यों नहीं बनवाया है।

मोदी सरकार के साढे 4 सालों के शासनकाल में देश में 50000 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है और अब भी किसानों पर 12 लाख करोड़ का कर्ज है जिसे दूर करने के मोदी सरकार ने वादे किए थे। केन्द्र में बहुमत की सरकार होने बावजूद किये गये। वादों को पूरा नहीं करने के लिए बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें की प्रवीण तोगड़िया ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की बात भी कही है।