देश के बहुचर्चित सबरीमाला मंदिर मामले वे भारतीय जनता पार्टी और हिं!दूवादी संगठनों का विरोध प्रदर्शन काफी उ!ग्र हो चुका है। गौरतलब है कि हाल ही में केरल के सबरीमाला मंदिर में 40 साल की 2 महिलाओं ने प्रवेश किया था। जिसके बाद से ही महिलाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किए गए थे खबर के मुताबिक हिं!दूवादी संगठनों द्वारा शुरू किए गए इस हिंसक प्रदर्शन में एक शख्स की मौ!त भी हो चुकी है जिसकी पहचान 55 साल के चंदन उन्नीथन के नाम पर हुई है।
गौरतलब है कि बीते काफी समय से ही सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर बवाल मचा हुआ है। लेकिन हाल ही में मंदिर प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद प्रवेश करण में सफल हो चुकी महिलाओं का काफी विरोध हो रहा है। आपको बता दें कि मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं का नाम बिंदु और कनकदुर्गा है। महिलाओं के प्रवेश के बाद केरल में मचे घमासान के चलते राज्य में बंद का ऐलान किया गया था लेकिन प्रदर्शनकारियों के उ!ग्र प्रदर्शन के चलते राज्य सचिवालय 5 घंटे तक संघर्ष स्थल में बदल गया।

सबरीमाला मंदिर में जाने वाली महिलायें
हिंदूवादी संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच काफी झड़प भी हुई है और उन्होंने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की है हालात को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं।
इस मामले को बढ़ता देख केरल के मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रही है। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिणपंथी हिं!दूवादी संगठन आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला है।

सबरीमाला मंदिर
पिन्नाराई विजयन का कहना है कि संघ परिवार सबरीमाला को लड़ाई का मैदान बनाना चाहता है इससे आगे उन्होंने कहा है कि सबरीमाला मंदिर मामले में शुरू हुई। हिं#सा में राज्य परिवहन की 80 से ज्यादा बसों को नुक#सान पहुंचा चुका है और 39 पुलिसकर्मियों पर हमले किए गए हैं। जबकि 7 पुलिस वाहन क्ष#तिग्रस्त हो चुके हैं। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों पर भी हमले किए जा रहे हैं।