देश की जनता द्वारा मोदी सरकार का विरोध उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। आजकल लोग सरेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर ठहरा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल ही खुद को देश का चौकीदार करार दिया था। लेकिन इस वक्त आलम यह है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर किरकिरी हो रही है। फिर चाहे वह बीजेपी की जनसभाएं हो या फिर सोशल मीडिया लोग जमकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं।
अब खबर सामने आ रही है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए जाने वाले हैं। लेकिन उनके इस दौरे से पहले प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के लिए इस तरह की गाइडलाइंस तैयार की है कि जिससे साफ़ पता चल जाए की पीएम मोदी को सताने लगा है।

नरेंद्र मोदी
खबर के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा काले रंग के कपड़े, ड्रेस, मफलर और यहां तक कि काले रंग के रुमाल को भी लाना पहन कर दिया है। अगर किसी भी शख्स के बाद से काले रंग का कोई कपड़ा मिलता है तो उसे रैली के कार्य स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस मामले में पलामू के एसपी इंद्रजीत महता ने इस संबंध में 29 दिसंबर को ही निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि एसपी इंद्रजीत महता के आदेश के मुताबिक कोई भी शख्स जूते और मोजे भी काले रंग के नहीं पहन ने दिए जाएंगे।

नरेंद्र मोदी
बताया जा रहा है कि प्रशासन के इस कदम की आलोचना के बाद पुलिस ने काले रंग के जूतों से तो बैन हटा दिया है लेकिन बाकी की गाइडलाइंस जो कि दो ही रहेंगी। इस मामले में एसपी ने अपने आदेश में लातेहार, गढ़वा, चत्रा और पलामू के डिप्टी कमिश्नर को लिखा है, “प्रधानमंत्री 5 जनवरी को जिला का दौरा करने वाले हैं। जो भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने आएगा, उसे पहले से सूचित किया जाए कि वह काले रंग का कपड़ा पहनकर न आए।