गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी वाइब्रेंट गुजरात सम्मिट को लेकर आमने सामने आ गए हैं। खबर के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने राहुल गांधी के लिए नफरत भरा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि गुजरात के लोग राहुल गांधी को पहचान गए हैं। इसीलिए उन्होंने कांग्रेस को नकारा है और ऐसा आगे भी चलता रहेगा। , इस मामले में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री विजय रूपानी को आड़े हाथ लेते हुए उनकी जमकर निंदा की है और उन्हें बेशर्म झूठा करार दिया है। राहुल गांधी का कहना है कि गुजरात में जिस तरह से झूठा विकास किया जा रहा है, वह हम सब के सामने हैं।

खबर के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि साल 2019 वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के नाराज प्रायोजक अब पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम से जोड़ना नहीं चाहते हैं। इस मामले में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा है कि ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 से नाराज प्रायोजक अब ‘एनओएमओ’ (नरेंद्र मोदी) की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम से जुड़े नहीं रहना चाहते। वे मंच छोड़कर चले गए, जैसा उन्हें पसंद है… खाली।’’

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया के बीच चल रही खबरों के हवाले से ही वाइब्रेट गुजरात समिट पर निशाना साधा है। इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। गौरतलब है कि गुजरात में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है की ब्रिटेन ने ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019’ के लिए साझेदार देश बनने से इंकार कर दिया है। इसकी शुरुआत साल 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।