बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को मॉब लिं#चिंग की घटना हुई थी जिसमें एक युवक सुमित की ह#त्या कर दी गई थी। अब खबर सामने आ रही है कि सुमित के परिजनों और गांव वालों का गुस्सा यूपी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ टूट पड़ा है। दरअसल बीते काफी वक्त से गांव वाले यूपी पुलिस से नाराज चल रहे थे और उन्होंने शनिवार को सुमित के घर पुलिस के खिलाफ हुई पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को बुलाया था।
बताया जा रहा है कि सुमित के परिजनों और गांव वालों ने बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को यहां पर ढाई से तीन घंटे के लिए बंधक बनाकर रख लिया। इसके साथ ही गांव वालों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मॉब लिं#चिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई जांच एवं निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी न करने की मांग की है। जब इस मांग पर विधायक ने गाँव वालों को आश्वासन दिया उसके बाद ही गाँव वालों ने उन्हें छोड़ा।

खबर के मुताबिक, गाँव वालों ने सुमित के भाई को नौकरी और परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्याना से विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

विधायक का कहना है कि वह करीब दो बजे ग्रामीणों के पास पहुंचे और शाम पांच बजे उन्हें छोड़ा गया। गौरतलब है कि बुलंदशहर के चिंगरावठी में हिं#सा में मारे गए सुमित के घर पर पंचायत हुई। जिसमें सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव देकर एक व्यक्ति को चश्मदीद गवाह बताकर उससे झूठा बयान दिलवाया है। उनका बेटा सुमित हिं#सा में नहीं था।
गौरतलब है की जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनी है। तब से राज्य में मोब लिं#चिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। जिसपर योगी सरकार चुप्पी साध कर तमाशा देख रही है।