देश में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटी हुई है गौरतलब है कि हाल ही में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर लोकसभा में बिल पास किया गया है वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने खुले में नमाज करने पर रोक लगा दी है। हाल ही में यूपी पुलिस ने नॉएडा में सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा न करने के मामले में निजी कंपनियों को आदेश जारी किए हैं।
महाराष्ट्र में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने साम्प्रादायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए एक ऐसा काम किया है। जिससे उनकी चौतरफा सराहना की जा रही है। खबर के मुताबिक हाल ही में आदित्य ठाकरे औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर औरंगाबाद नगर निगम के मेयर नंदकुमार घोड़ले जनता को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान वहां पर मौजूद नजदीकी एक मस्जिद से अचानक अजान की आवाज आनी शुरू हो गई। जिसे सुनकर आदित्य ठाकरे नए औरंगाबाद नगर निगम के मेयर नंदकुमार घोड़ले को अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक देने की बात कही।
इस मामले में पार्टी के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी आदित्य ठाकरे की काफी सराहना हो रही है। वहीँ आदित्य ठाकरे का कहना है कि मैंने वही किया, जो मैंने अपने दादा बाला साहेब ठाकरे से सीखा है। मैंने बालासाहेब ठाकरे से सीखा है की अजान के वक्त हम भाषण नहीं देते हैं। इसीलिए भाषण रुकवा दिया था। इसके साथ उन्होंने बीजेपी के हिंदत्व के मुद्दे पर भी निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि राष्टभक्ति और हिंदुत्व के नाम पर किसी को भी सर्टिफिकेट जारी करना सही नहीं है।

आपको बता दें कि इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्य इम्तियाज जलील जोकि उस दौरान कार्यक्रम में ही मौजूद थे उन् आदित्य ठाकरे के इस कदम की जमकर तारीफ़ की है।
Cialis Levitra Propecia viagra Viagra Generika Test Elocon On Sale
Viagra Online Prices Fluoxetine Cash Delivery. Fluoxetine Without Perscription Legally Zithromax Acid Reflux cheap cialis online Cialis Apotheke Osterreich Tadalafil 20 Mg Sublingual
Priligy Serve La Ricetta Medica levitra non prescription Avoid Taking Vitamin With Amoxicillin Buy Diflucan Yeast Infection