बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडी किंग रह चुके कादर खान आजकल फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं। क्योंकि बीते काफी समय से वह बीमार चल रहे थे ऐसी खबरें कई बार आ चुकी है कि कादर खान को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस वक्त कादर खान प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (पीएसपी) के शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस वक़्त कादर खान कनाडा के अस्पताल में भर्ती करवाए गए थे।
इस वक्त कादर खान के बेटे सरफराज खान और उनकी बहु उनकी देखभाल कर रहे हैं। बताया जा रहा था कि कादर खान को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। लेकिन इसी बीच भारतीय मीडिया ने कादर खान के निधन की खबरें चला डाली। आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेडियो ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता संवाद लेखक कादर खान अब हमारे बीच में नहीं रहे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

इस मामले में कादर खान के बेटे सरफराज खान ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा है कि कादर खान कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं और उनके निधन की खबरें सिर्फ अफवाह है वह अभी जिंदा है।
आपको बता दें कि कादर खान के निधन की खबर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी लेकिन पीटीआई से बातचीत करते हुए उनके बेटे सरफराज खान ने यह बताया कि यह कपड़े बिल्कुल गलत है।

आपको बता दें कि कादर खान की तबीयत खराब को लेकर चल रही खबरों के बाद बॉलीवुड कलाकार भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआएं करने लगे हैं। इस मामले में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि , ‘कादर खान, बेहद प्रतिभाशाली ऐक्टर और राइटर अस्पताल में हैं। उनकी सेहत के लिए दुआ करता हूं। गौरतलब है कि कादर खान बॉलीवुड में अहम भूमिका निभाई है।