कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर निर्मम हत्या कर देने से देश के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। दिल को झकझोर देने वाली इस घटना पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फिल्मी सितारों ने ट्वीट कर इस घटना के प्रति अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया और मासूम के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाई। कई नामी हस्तियां बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध को घिनौना बताते हुए अपराधियों को फांसी देने को कह रहे हैं।
कठुआ गैंगरेप की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस मामले में चार पुलिसवालों के अलावा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी ट्विटर के जरिए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। परिणीति ने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की बात करते हुए कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बलात्कार की घटना को याद करवाते हुए ट्वीट किया कि सिर्फ एक केस को ही हाइलाइट न किया जाए।
परिणीति ने कश्मीरी पंडित न्यूज नाम के ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “बस बच्ची ही नहीं, इस तरह की सभी महिलाओं और परिवारों को मदद की जरूरत है। सिर्फ एक केस को हाइलाइट मत करो, कोशिश करो और जितना हो सके उतनी मदद करो।” वहीँ इन मामलों को शेयर करते हुए कश्मीरी पंडित न्यूज ने लिखा, “भारत की कुछ अभागी बेटियां जिन्हें कभी इंसाफ नहीं मिलेगा।”
आपको बता दें कि परिणीति ने जो कश्मीरी पंडित न्यूज ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर किया है उसमें कई ऐसे केसों का जिक्र किया गया है जिनमें कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ राज्य में रेप की वारदात हुईं लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल सका।