कठुआ गैंगरेप मामले में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने इस पर से चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, सरकार पॉक्सो ऐक्ट में संशोधन करने के लिए कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाएगी। मेनका गांधी ने आज कहा कि प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पोक्सो ) एक्ट में सुधार लाने का विचार कर रही हैं। वर्तमान में नाबालिग के साथ वहशियानापन तरीके से पेश आने और उसके साथ बलात्कार पर पॉस्को एक्ट के तहत उम्रकैद तक का प्रावधान है। लेकिन इस एक्ट में अगर संशोधन होता है तो 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप के मामले में मौत की सज़ा का प्रावधान रखा जाएगा।
इस मामले में मेनका का कहना है कि मैं कठुआ और हाल में बच्चियों के साथ हुए रेप केस को लेकर काफी दुखी हूं। मैं और मंत्रालय का यह विचार है कि पोस्कॉ एक्ट में संशोधन किया जाए ताकि 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार पर उन्हें मौत की सज़ा दी जा सके। इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘आसिफा के लिए हम इंसान के तौर पर नाकाम रहे, लेकिन उसे न्याय जरूर मिलेगा।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी नाबालिग ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर 8 साल की मासूम बच्ची को किडनैप कर लिया और वे बच्ची को एक मंदिर में ले गए और कई दिनों तक रेप करते रहे।
पीड़िता के पिता ने 12 जनवरी को हीरानगर पुलिस स्टेशन में अपने बच्ची के लापता होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी 8 वर्षीय बच्ची 10 जनवरी को घोड़ों को चराने के लिए गई, तबसे वापस नहीं लौटी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू कर दी। 17 जनवरी को लापता बच्ची का शव जंगल के पास से बरामद किया गया था।