भारत में इस्लामिक स्टेट का मॉड्यूल चलाने के आरोप में राषट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़े पैमाने पर यूपी और दिल्ली में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक, जांच एजेंसी एनआईए ने मुफ़्ती सुहेल को गिरफ्तार किया है, जिसे आईएस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। अब एजेंसी ने सुहेल के कथित सहयोगी मोहम्मद इरशाद को भी हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि इरशाद एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर है और वह काजीजादा कॉलोनी में रहता है। आपको बता दें कि इन दो लोगों के अलावा 8 अन्य लोगों को अमरोहा, हापुड़ और दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन सब लोगों पर देश भर में आ#तंकी हम#ले करने की सा#जिश रचने का आरोप लगा है। एनआईए के मुताबिक, इनके पास से हथि#यार और विस्फो#टक और रा#केट लांचर भी बरामद किया गया है। हालांकि एनआईए द्वारा मीडिया में पेश किए गए हथियारों में सुतली ब#म और देसी क#ट्टे भी दिखे हैं।

इन सब लोगों में दो मुख्य आरोपियों सईद और रईस अहमद भी शामिल हैं। ये दोनों लोग अमरोहा में अलग-अलग वेल्डिंग की दुकानें चलाते हैं। जिसे इनकी गिरफ्तारी के बाद सील कर दी है। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों दुकानों से राषट्रीय जांच एजेंसी ने ज्यादातर विस्फो#टक और रॉकेट लॉ#न्चर बरामद किया है। इस मामले में रईस के आसपास के दुकानदारों ने बताया है कि वह ट्रॉलियों की मरम्मत करता था।
वहीं रईस के पिता हबीब का कहना है कि वह जांच एजेंसी रॉकेट लां#चर बता रहे हैं वह असल में हाइड्रोलिक जैक है। जोकि अधिकतर ट्रालियों में होता है। वहीँ सईद के घर वालों का कहना है कि एनआईए के अफसरों ने उनके घर और दुकान की तलाशी ली है और जो भी उन्हें मिला वह बोरे में भरकर सब ले गए हैं दुकान में अभी भी हाइड्रॉलिक जैक भरे पड़े हैं लेकिन अब इसे सील कर दिया गया है।

इसके साथ ही परिजनों का यह भी आरोप है कि उनके घर से जो हथियार बरामद किए गए हैं वह जबरन घर में तलाशी के दौरान ही लाए गए हैं। सईद और रईस के पिता ने बताया कि उनके घर में घुसकर उनके बच्चों के साथ मारपीट की गई और जबरन इकबालनामे पर हस्ताक्षर करवाए गए। परिजनों का यह भी कहना है कि छापे के दौरान उनके बच्चों के आईडेंटिटी कार्ड भी जलाए गए।
परिजनों के इन आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इसपर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “लगता है फिर से एनआईए अपने पुराने खेल खेल रही है। बेकसूर मुसलमानों को पकड़कर आईएस का एजेंट बताकर बड़ी आ#तंकी साजिश कह रही है।गांव के लोगों का आरोप है कि इनके सब आईडेंटिटी कार्ड जला दिए। ट्रैक्टर के पाइप को रॉकेट लॉ#न्चर और लोहे के चूरे को बारूद बना दिया”।