देश के 3 राज्यों में हार का सामना करने के बाद से बीजेपी अब अपने ही सहयोगी दलों के विरोध का सामना कर रही है। आपको बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसकी राजनीतिक बिसात अभी से बिछनी शुरू हो चुकी है।
इस वक्त भारतीय जनता पार्टी दो तरफा मार झेल रही है एक तरफ विपक्षी दलों का एक साथ आना और दूसरी तरफ अपने ही सहयोगी दलों द्वारा विरोध किया जाना। गौरतलब है कि इस वक्त एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है इस वक्त एनडीए में शामिल यूपी की अपना दल नाराजगी बीजेपी से बढ़ती ही जा रही है खबर के मुताबिक अपना दल में बीजेपी के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है और पार्टी ने बीजेपी पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
अपना दल के कोटे से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। जब तक उनकी पार्टी के साथ सम्मानजनक बर्ताव किया जाना शुरू नहीं होता।
इस मामले में अपना दल की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि मिर्जापुर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री प्रदेश केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों से दूर रहते हैं। इसलिए जब तक बीजेपी के केंद्रीय नेता प्रदेश के मामले में दखल नहीं देते, तब तक अनुप्रिया पटेल भी सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगी।
साल 2019 लोकसभा चुनाव के पहले एनडीए गठबंधन में शामिल अपना दल (एस) के बगावती सुर बुलंद कर दिए हैं। इस मामले में अपना दल (एस) के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश का जो नेतृत्व है उसे अपने भेदभाव वाले बर्ताव को बदलना होगा। सहयोगी दलों के साथ सम्मान पूर्वक रवैया अपनाना पड़ेगा। जब तक इस समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक यूपी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में पार्टी का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होगा।