हाल ही में देश के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने भारत के लिए कई इंटरनेशनल मैच खेले हैं और क्रिकेट में अपनी खास जगह बनाई है। खबर के मुताबिक गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संदेश अपने फैंस के साथ शेयर किया था। जिसमें उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
यह वीडियो गौतम गंभीर ने ट्विटर पर 4 दिसंबर को डाला था और 6 दिसंबर को वह आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर आखिरी बार उतरे। जहां उन्होंने शानदार शतक जड़ा और इसके बाद क्रिकेट से धमाकेदार अंदाज़ में अलविदा ली। अब खबर सामने आ रही है कि गौतम गंभीर क्रिकेट दुनिया से अलविदा लेकर राजनीति में एंट्री मार सकते हैं यानी कि साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर की सियासत में आने की अटकलें लगने लगी हैं।

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गौतम गंभीर को क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैदान पर खेले गए उन यादगार क्रिकेट मैचों के लिए पत्र लिखकर धन्यवाद किया है। और उन्हें उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया है। गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पीएम मोदी जी आपको प्यार भरे शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि प्रशंसकों और देशवासियों के प्यार और सहयोग के बगैर मुझे कुछ हासिल नहीं हो पाता। मेरी सारी उपलब्धियां देश को समर्पित हैं। गौरतलब है कि गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर बीजेपी की उपलब्धियों पर प्रतिक्रिया देते हैं और कयास लगाए जा रहे है कि वह बीजेपी का हिस्सा जल्द ही बन सकते हैं।