हाल ही में पटौदी खानदान की राजदुलारी सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। वहीं न्यूज़ चैनलों पर भी आजकल सारा अली खान के इंटरव्यूज की चर्चा चल रही है। हाल ही में उनकी फिल्म केदारनाथ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है और इसमें सारा अली खान को देश के युवाओं द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
न्यूज़ चैनलों की बात करें तो सारा का इंटरव्यू ले चुके कई पत्रकार उन्हें चुलबुली और इंटेलीजेंट अभिनेत्री होने का बेहतरीन मिश्रण बता रहे हैं आपको बता दें कि सारा अली खान बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। आज बड़े पर्दे पर सारा अली खान जिस तरह से जलवे बिखेर दी नजर आ रही हैं उसके पीछे उनकी कई सालों की मेहनत है।

यूं तो सारा को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। लेकिन बॉलीवुड में आने के लिए उन्हें अन्य लोगों से ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है क्योंकि सारा अली खान एक ऐसी बीमारी की शिकार थी जिसके कारण उनका मोटापा इस कदर बढ़ गया था कि वह 96 किलो का वजन लेकर चल रही थी जो की फिल्मों में आने के लिए एक नेगेटिव प्वाइंट है जब सारा कोई एहसास हुआ कि उन्हें फिल्मों में काम करना है तो उन्होंने दिन-रात जिम में मेहनत की है।

आपको बता दें कि सारा बीमारी से जूझ रही है वह एक सिंड्रोम है। जिसे पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज कहा जाता है। इस सिंड्रोम की वजह से महिलाओं में अक्सर वजन बहुत तेजी से बढ़ता है और बहुत ही धीमी गति से कम होता है। इसीलिए सारा को अन्य अभिनेत्रियों के मुकाबले अपना वजन कम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। जिसका नतीजा आज यह है कि वह बड़े पर्दे पर आते ही सुपरहिट हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि सारा अली खान चार पांच साल की उम्र से ही चाहती थी कि वह अभिनेत्री बने इस मामले में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान का कहना है कि उनके परिवार की महिलाएं अपनी एजुकेशन बेशक किसी भी फील्ड में ले लेकिन उनके खून में ही एक्टिंग है और वह इसी में अपना करियर आगे लेकर जाती हैं।