घने और बड़े करने के लिए एक ऐसा वजीफा बताने जा रहे हैं, जोकि काफी आसान हैं और काफी असरदार भी हैं. ऐसे तमाम सबूत सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल एक आयत है उसको एक सौ इक्कीस मर्तबा पढ़ना है. और उसके बाद कोई सा भी बलों में लगाने वाला तेल चाहे नारियल का तेल ले लें या फिर सरसों का भी टेल लिया जा सकता है. या जैतून का भी ले सकते हैं, कोई भी चल सकता हैं.
सबसे पहले आप वह तेल का बोतल अपने सामने रख लें लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान उस बोतल का ढक्कन खुला रहना चाहिए. मसलन वह तेल का बोतल ढका नहीं होना चाहिए. इसके बाद एक सौ इक्कीस मर्तबा आयत पढेंगे. इसके बाद आप तीन मर्तबा दरूद पढने और फिर आप उस तेल पर फूंक देंगे यांकी की दम कर देंगे. तो इस तरह इक्कीस दिन तक इसे इस्तमाल करना पड़ेगा. इसको बलों में लगाना पड़ेगा और इसको रोजाना लगाना पड़ेगा.
वहीँ अगर इक्कीस दिन से पहले ही आपका दम किया हुआ तेल खत्म हो जाता है तो ऐसी हालत में आपको फिर से तेल लेना होगा और उसके फिर से उसी तरह से आयत पढ़कर दम करना होगा जैसा की आपने पहले किया था. हालाँकि ऐसा आप हमेशा कर सकते हैं लेकिन यह जो कोर्स है इसे आपको कम से कम इक्कीस दिन करना होगा. इससे ज्यादा ज़रूर कर सकते हैं लेकिन इससे कम करने की गुंजाइश नहीं है. इससे आपको बाल बहुत मज़बूत होने और घने भी होंगे. अब हम आपको उस आयत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको यह तेल दम करना है. आयत जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं.