बीते काफी समय से मतदान ईवीएम मशीन से कराने को लेकर देश भर में सवाल उठ रहा है. तमाम सियासी पार्टियों से लेकर ज़िम्मेदार नागरिक भी अब ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहे जाने वाले देश में ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवालियां निशाँ खड़े हो रहे हैं और अब इसे हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की जा रही है.फिलहाल अभी चुनाव आयोग ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.
ऐसे में अब हाल ही में हुए मध्य प्रदेश चुनाव में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला.एक तरफ जहाँ मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी आने की खबर कई जगह देखने को मिली तो दूसरी तरफ अब चुनाव के बाद जहाँ पर ईवीएम मशीनें रखी गईं थी, वहां पर एक नया मामला देखने को मिला. दरअसल जहाँ पर ईवीएम रखी गई थी, वहां की सुरक्षा पर अब सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वहां पर अचानक बिजली चली गई और वहां पर लगे कैमरे भी एक घंटे तक बंद रहे. जिसकी वजह से एक घंटे की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी.
हालाँकि बाद में इनवर्टर और जनरेटर का इंतज़ाम किया गया.वहीँ शिकायत मिलने के बाद लापरवाही की वजह से एक अधिकारी पर कार्रवाई भी की गई है. इस बात की जानकारी भोपाल के कलेक्टर ने भी दी है. उन्होंने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक़, 30 नवंबर को अचानक से बिजली कट गई और जिसकी वजह से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और एलईडी डिस्पले बंद हो गए.
उन्होंने बताया कि यह सुबह 8:19 से 9:35 तक बंद रहे.हालाँकि अब बताया जा रहा है कि फिलहाल सारे कैमरे ठीक कर दिए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था सही कर दी गई है. यह भी बताया गया है कि यहाँ रखी गईं मशीनें पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Cialis Vs Viagra Cost Cheap Prednisone 20mg cialis cheapest online prices Buying Viagra In India Cialis Efectos Mujeres What Is Amoxil Used For
Secrets To Help Cialis Work Better Metronidazole For Dogs No Rx Cialis Sur Internet propecia de minoxidil 5 Fluoxetine 20 Mg No Prescription Erfahrungen Mit Viagra Ohne Rezept Average Dose Of Lithium For Bipolar
Buy Prednisone Acetate Eye Drops Laboratoire Lilly Cialis finasteride 1 mg online pharmacy Viagra Junge
Levitra Blutverdunner Cialis 20mg Filmtabletten 4 Stuck Kaufen levitra on line italia Compra Levitra Bayer Se Vende Viagra En Farmacias Sin Receta Propecia Afectividad
North American Pharmacy cialis 5mg best price Cialis Para Mujer