बीते कुछ समय से हमारे देश के लोगों की मानसिकता में अजीब से बदलाव आया है. हलांकि यूँ तो उम्मीद की जा रही थी कि एक तरफ जहाँ देश तरक्की कर रहा है और विकास हो रह है तो ऐसे में लोगो की मानसिकता में भी आधुनिकता आयेग और उनके भीतर सोचना समझने की सलाहियत आएगी लेकिन हो रहा है ठीक इसका उल्टा. एक तरफ जहाँ दुनिया आगे बढ़ रही है तो दूसरी तरफ हम इतिहास की तरफ बढ़ रहे हैं और सबसे शर्मनाक बात यह है कि हम इतिहास का गलत आकलन कर रहे हैं. मसलन आज कल सियासी पार्टियाँ भविष्य सुधारने के बजाये इतिहास के नाम पर वोट मांग रही हैं.
ज़ाहिर सी बात है कि इतिहास में भारत का शासन मुस्लिम शासकों को रहा है तो ऐसे में अब मजहब के नाम पर अपनी सियासी रोटियां सेंकने वाली पार्टी इतिहास का गलत बखान करके लोगों के ज़हन में ज़ हर भर रही है और अजीब तरह की कुंठा में जी रहे हैं लोग उनके बहकावे में आ जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर टीपू सुलतान से लेकर मुग़ल बादशाहों को लेकर बहस छिड़ जाती है और बड़ी बात यह है कि इस दौरान गलत तथ्यों का इस्तमाल किया जाता है. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में हिन्दू तुष्टिकरण कर सबसे आसान तरीका है इतिहास के साथ छेड़छाड़ करना फिर उसे अपने पक्ष में भुना लें.
बहरहाल, इस बीच सोशल मीडिया पर राम पुनियानी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राम पुनियानी इतिहास पर बात कर रहे हैं और यह भी बताते हुए दिखाई दे रहे हैं कि किस तरह आज कल इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने पूरी घटना को हो गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.