नई दिल्ली: उन्नाव और कठुआ गैंगरेप की घटना से पूरा देश में काफी आग बबूला माहौल बना हुआ है। लोग केंद्र सरकार से इन दोनों मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इन मामलों पर आजतक के साथ बात करते हुए कहा कि जहां तक महिला सुरक्षा का सवाल है हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
राजनाथ सिंह ने महिला सुरक्षा के लिए जिम्मेदार राज्य की सरकारों को बताया है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामले राज्य सरकारों से संबंधित होते हैं, लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि आरोपियों को सजा मिले। उन्होंने उन्नाव रेप मामले में दुःख व्यक्त किया और कठुआ मामले पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से भी बात की है। उन्होंने कहा कि कठुआ की स्थिति को गंभीर रूप से देखा जाना चाहिए।
अगर नाबालिग लड़की के साथ रेप होता है तो तुरंत एफआईआर होनी चाहिए। अगर किसी प्रकार का संदेह है तो प्राथमिकी कार्रवाई और जांच होनी चाहिए।
वहीँ इससे पहले केंद्रीय मंत्री और महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, सरकार पॉक्सो ऐक्ट में संशोधन करने के लिए कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाएगी। मेनका गांधी ने आज कहा कि प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पोक्सो ) एक्ट में सुधार लाने का विचार कर रही हैं। वर्तमान में नाबालिग के साथ वहशियानापन तरीके से पेश आने और उसके साथ बलात्कार पर पॉस्को एक्ट के तहत उम्रकैद तक का प्रावधान है। लेकिन इस एक्ट में अगर संशोधन होता है तो 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप के मामले में मौत की सज़ा का प्रावधान रखा जाएगा।
Remove Pink Amoxicillin Stain From Clothes Viagra Pfizer Uso buy xenical online Canadian Medications
Viagra Compra buy cialis online Canadian Pharmacy India Xenical Alli
Side Affects Of Amoxicillin Cipro V Amoxicillin Zithromax Iv Infiltration buy viagra Zithromax For Kids Foros Cialis Canadian Pharmacies Cialis
Viagra Preisgunstig Erection Remedies cheapest cialis 20mg World Select Pharmacy Viagra Foto Divertenti
Mononucleosis And Amoxicillin cheap cialis online Buy Cheap Kamagra Uk Achat Cialis Ligne Suisse