नई दिल्ली: कठुआ और उन्नाव दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ चुका है। देशभर में इन घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकारों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन वारदातों पर बीजेपी के बड़े नेताओं की ख़ामोशी पर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष से लेकर कई वरिष्ठ पत्रकारों और कलाकारों ने बीजेपी की चुप्पी पर आपत्ती जताई है।
इसपर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए पूछा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ वे महिलाओं की लड़ाई में आगे रही थीं, लेकिन अब वे क्या कहेंगी? आप मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेज रही थीं, लेकिन अब पीएम मोदी को क्या भेजेंगी?
हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर लिखा, ”यूपी के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ की बलात्कारी घटना के बाद भाजपा सरकार की महिला मंत्री स्मृति ईरानी क्यूं चुप हैं? दिल्ली की निर्भया को न्याय दिलाने के लिए उस वक़्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को चूड़ियां भेजने वाली स्मृति दीदी आज के प्रधानमंत्री मोदी जी को क्या भेजेगी।” बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता का आरोप है कि कुलदीप सेंगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया। इतना ही नहीं पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप भी विधायक पर लगाया जा रहा है। वहीं जम्मू कश्मीर के कठुआ में धार्मिक दुर्भावना के चलते नाबालिग़ से हुए रेप के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा आरोपियों को बचाने की कोशिश ने भी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।