संगम नगरी इलाहाबाद में अगले साल जनवरी में कुंभ मेला होना है, जिसकी तैयारियां ज़ोर-शोर से की जा रही हैं। मेले के आयोजन में योगी सरकार करोड़ों खर्च कर रही है। इस ज़ोरदार तैयारी के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही, जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर कुंभ की तैयारी की है। वायरल हो रही तस्वीर में बड़े मैदान में ढेरों टेन्ट्स और लाइट्स नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ सूबे की योगी सरकार की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सूबे में योगी सरकार के आने से मेले में चार-चांद लग गए हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सीएम योगी की शान में ऐसे कसीदे पढ़े जा रहे हैं कि उन्होंने कुंभ को स्वर्ग बना दिया है। दिलचस्प बात तो यह है कि इस तस्वीर को कई ऐसे बेव पोर्टल्स ने भी शेयर किया है, जिसकी ख़बरों को अक्सर बीजेपी नेता भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। हम बात फेक न्यूज़ पोर्टल पोस्टकार्ड की कर रहे हैं। सबसे पहले इस तस्वीर को 16 नवंबर को पोस्टकार्ड ने शेयर किया था।
इसको शेयर करते हुए पोर्टल ने लिखा था, ”असल में ये स्वर्ग है। इस तरह उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर कुंभ मेले के लिए तैयार हो रहा है।”
लेकिन जब इस तस्वीर की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह तस्वीर भारत की ही नहीं है। असल में यह तस्वीर सऊदी के मक्का के पास मीना शहर की है और यह तस्वीर हज के दौरान ली गई है। इस बात का ख़ुलासा फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने किया।
ऑल्ट न्यूज में छपी ख़बर के मुताबिक, इसे असल में सबसे पहले एक हाजी ने इंस्टाग्राम के ‘दैट्स माई हज’ नाम के पेज पर डाला गया था, जहां उसने अपना हज का अनुभव बयां किया था। वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटो सऊदी अरब के मक्का से कुछ दूरी पर मौजूद मीना शहर में क्लिक की गई थी। इस जगह पर हज यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के रहने के लिए टेन्ट लगाए गए थे और लाइट्स का इंतजाम किया गया था।