क्रिकेटर वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर सीके नायडू 2018-19 ट्रॉफी में नाबाद तिहरा शतक जड़कर सुर्खियों में आ गए हैं। 20 वर्षीय अरमान ने यह कारनामा चार दिवसीय टूर्नामेंट में अंडर-23 वर्ग में मुंबई की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र0 के खिलाफ अंजाम दिया।यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेंडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में जब अरमान चौथे नंबर पर बल्लेलबाजी करने के लिए उतरे तो उनकी टीम लगातार दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। मुंबई ने छठे ओवर में 12 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे।
लेकिन अरमान ने क्रीज़ पर आते ही मुंबई की पारी को संभाल लिया। उन्होंने इस दौरान ओपनर रुद्र धांडे के साथ 281 रनों की शानदार साझेदारी की। रूद्र पर 216 गेंदों पर 166 रन बना कर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद भी अरमान के बल्ले की धमक गूंजती रही। उन्होंने इसके बाद अक्षय सरदेसाई के साथ (46) रन जोड़े जबकि कप्ता न शाम्सम मुलानी (87) के साथ 182 रन की साझेदारी की। अरमान यहीं नहीं रूके उन्हों ने सिदार्थ अकरे (नाबाद 20) के साथ 89 रन जोड़े।
अरमान के तिहरा शतक पूरा होने के साथ ही मुंबई के कप्ता न मुलानी ने 610 रनों पर पारी घोषित कर दी। जवाब में सौराष्ट्रा की टीम 175 रन पर ऑलआउट हो गई। अरमान ने अपने इस शानदार तिहरे शतक को महज़ 367 गेदें खेलकर ही पूरा कर लिया। इस दौरान उन्हों ने 26 चौके और 10 छक्केस जड़े।20 साल के अरमान मुंबई की ओर से अब तक 3 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। अरमान 2016 जूनियर वर्ल्डे कप में अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सां थे।
बता दें कि अरमान जब 15 साल के थे तब उन्होंबने 473 रन की पारी खेली थी। साल 2013 में हैरिस शील्डअ स्कूबल टूर्नामेंट में अरमान ने अपने स्कूयल रिज्वीत स्प्रिंगफील्ड के लिए आईईएस सुले गुरुजी स्कू ल के खिलाफ ये शानदार पारी खेली थी। अरमान ने इस दौरान 369 गेंदों पर 65 चौके और 16 छक्केी जड़े थे।अरमान जाफर इससे पहले 2010 में उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने रिज्वीई स्प्रिंगफील्ड स्कूल की ओर से खेलते हुए 498 रन की पारी खेली थी।