देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली आइसक्रीम अमूल कंपनी की है। यह देश के ज़्यादातर लोगों की पहली पसंद है। लेकिन अगर आपको यह पता चले कि इस आइसक्रीम में सूअर की चर्बी मिली होती है तो उसके बाद क्या आप अपनी पसंदीदा चीज खा पाएंगे? शाकाहारी लोगों की बात तो छोड़िए, मांसाहारी भी इससे परहेज़ करने लगेंगे। इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमूल कंपनी की आइसक्रीम सूअर की चर्बी से बनाई जाती है। वीडियो में बताया गया है कि आइस क्रीम के डिब्बे पर एक कोड(E 471 ) दिया हुआ है, जिसका मतलब फैटी एसिड होता है। जो कि सूअर की चर्बी से बना होता है। इस वीडियो में इन्हीं दोवों के साथ अमूल के उत्पाद का बहिष्कार करने की अपील भी की गई है। हालांकि न्यूज़ चैनल एबीपी द्वारा की गई पड़ताल में वीडियो में जा रहे दावे ग़लत निकले।
एबीपी न्यूज़ ने इस वीडियो का पूरा सच जानने के लिए दुग्ध विशेषज्ञ मनीष तियागी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि भारत में खाने-पीने के किसी भी उत्पाद में सुअर की चर्बी का इस्तेमाल नहीं होता। भारत में E 471 इमल्सीफायर सब्ज़ियों से हासिल किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में बनाए जाने वाले सारे प्रोडक्ट्स पर ग्रीन निशान होता है। जिसमे मांस का प्रयोग ज़रा भी नहीं किया जाता है।
लेकिन सोशल मीडिया पर जब अफवाह फ़ैल जाती है तो सभी उसे सच मानने लगते हैं। वहीं अमूल कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी ने न्यूज़ चैनल आजतक से इस मामले पर बातचीत के दौरान बताया कि अमूल के हर खाने की चीज़ में सिर्फ और सिर्फ शाकाहारी पदार्थों का ही इस्तेमाल किया जाता है। जिन पदार्थों के बारे में झूठी अफवाह फैलाई जा रही है वो भी प्लांट प्रोडक्ट हैं इसलिए पूरी तरह शाकाहारी हैं।