बिहार के बेगूसराय जिले में बिग बॉस-11 फेम और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। दरअसल, 15 नवंबर को छठ महापर्व के मौके पर बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल इलाके में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सपना चौधरी का भी डांस शो रखा गया था।
सपना चौधरी की झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। सपना चौधरी जैसे ही स्टेज पर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए भीड़ आगे की ओर बढ़ी। इसके बाद जब सपना चौधरी का डांस शो शुरू हुआ तो भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेटिंग तोड़कर स्टेज की तरफ बढ़ने लगी। भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस भी हरकत में आ गई और लोगों को रोकने की कोशिश की। भीड़ जब नहीं रुकी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर मची अफरातफरी से पंडाल भी नीचे गिर गया। पुलिस की लाठियों से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे और इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि भगदड़ में एक युवक की भी मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम साजन कुमार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है।
ये कोई पहली बार नहीं था जब सपना के शो में हिंसा हुई है। इससे पहले भी उनके शो में हिंसा की ख़बरे आती रही हैं। उनके कई शो में फायरिंग भी हो चुकी है। सपना के शो में हिंसा होना आम बात सी हो गई है, इसी के मद्देनज़र कुछ दिन पहले लखनऊ में सपना के शो को रद्द कर दिया गया था।