सोशल मीडिया पर कई मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखने वालीं बॉलीवुड कलाकार रेणुका शहाणे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबा पोस्ट शेयर कर रेप को मानवता के खिलाफ अपराध बताया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित और आरोपी का धर्म कभी मायने नहीं रखना चाहिए।
रेणुका ने फेसबुक पर ये पोस्ट जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की आसिफा के गैंगरेप-मर्डर और उन्नाव में 17 साल की लड़की द्वारा बीजेपी विधायक के खिलाफ लगाए गए बलात्कार के आरोप के पोस्ट किया है। 146 शब्दों में लिखा उनका पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा- जो बच्चों का बलात्कार करते हैं, उन्हें जीने का हक नहीं है। जो किसी बच्चे के बलात्कार की योजना बनाते हैं, जो इस योजना में साथ देते हैं और सबूत मिटाने में मदद करते हैं और पैसे के लिए चुप रहते हैं-वो मानव नहीं हैं।
https://www.facebook.com/renukash/posts/1015572294405165
आपको बता दें कि आठ साल की लड़की आसिफा बानो का शव 17 जनवरी को रसाना गांव के जंगल से बरामद किया गया था।। वह करीब एक सप्ताह पहले जंगल में घोड़ों को चराने गई थी, जिसके बाद से लापता थी। सरकार ने 23 जनवरी को यह मामला राज्य पुलिस के क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था। आरोप है कि लड़की को बंधक बनाकर एक मंदिर में रखा गया और उसे ड्रग देकर तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिनमें से एक किशोर भी शामिल है।
वहीँ उन्नाव की बलात्कार पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों पर गैगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता के पिता ने सेंगर समर्थकों पर मारपीट कर जेल भेजने की बात कही थी। जहां पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान पिता की मौत होने के बाद सेंगर की मुश्किलें बढ़ गई हैं।