दिल्ली में चलती बस के दौरान एक इमाम से कथित तौर पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। बस में दो लड़कों ने इमाम से जबरदस्ती ‘जय माता दी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए। जानकारी के मुताबिक, ये इमाम दिल्ली के बवाना इलाके के जेजे कॉलोनी में रहते हैं, वह हाल ही में रात को शाहबाद डेयरी से रूट नंबर 116 की बस में घर जा रहे थे।
बाद में उसी बस में प्रहलादपुर गांव के दो युवक भी मौजूद थे, जो 27 वर्षीय इमाम को देखकर उन्हें उलटा-सीधा बोलने लगे। उन्होंने इमाम से पूछा कि तुम क्या हिंदुस्तानी हो? इमाम ने कहा कि हां मैं हिंदुस्तान में रहता हूं और हिंदुस्तानी हूं। फिर इन युवकों ने इमाम से ‘जय माता की’ बोलने को कहा। इमाम ने ‘जय माता की’ भी बोल दिया। लेकिन ये मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा, इसके बाद दोनों युवकों ने इमाम से हाथापाई भी की। इमाम के साथ हो रहे बर्ताव के चलते वह काफी डर गए और जब बवाना चौक स्टेंड पर बस से उतर रहे थे, तब भी दोनों युवकों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बस से उतरने के बाद इमाम ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि सीट को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहीं है। पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 323 और धारा 341 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता मौलाना मोहम्मद आफताब आलम जो कि बवाना के जेजे कॉलोनी स्थित अबूबकर मस्जिद में इमाम हैं, उन्होंने बताया कि वे 2008 से दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं।